भोले ने बुलाया चल चल कावरिये बाबा ने बुलाया चल चल काँवरिये बाबा ने देखो हम सबको बुलाया भोले की माया जैसे धूप और छाया महिमा तेरी न्यारी मेरे भोले बाबा
जो कांवर भर के लाये जो भोले को नहलाये
वो मन चाहा फल पाए भव सागर से तर जाये
वो घड़ियां जल्दी आएं जब आखियाँ दर्शन पाएं
क्या देख रहा है तू दूरी चल इच्छा कर ले तू पूरी
शिव का तुझको धाम मिलेगा वहीँ तुझे विश्राम मिलेगा मनवांछित फल पायेगा तू शिवजी को जो ध्यायेगा तू
तू कड़ी धूप में तपता जा तू शिव की माला जपता जा
कण -कण में उसकी मूरत है कण -कण में उसको तकता जा
बाबा के दर्शन की धुन लागी हुए हैं हम शिव के बैरागी
बाबा हैं भोले भंडारी भोले बाबा
वो डमरू जिसका बाजत माथे पर चंद्र विराजत
गंगा धारण करने वाला सर्पों की वो पहने माला
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तू करले अपनी तीव्र गति तेरा पथ लेंगे जति सती
किस चीज की चिंता करता है तुझे मिल जायेगा उमापति
शरणागत शिवजी का हो जा शिवजी की भक्ति में खो जा
अंतरपट में डूब जा अपने भोला तुझको लगेगा दिखने
ये जीवन झूठा सपना हो शिवजी तेरा अपना
तू पंचभूत का बंधन करले शिवजी का वंदन
बाबा के दर्शन की धुन लागी हुए हैं हम शिव के बैरागी
बाबा हैं भोले भंडारी भोलेबाबा
ये कांवर एक प्राचीन कथा है एक पुरानी सत्य कथा
इसकी महिमा सबको है पता ये दूर करे दुःख दर्द व्यथा
वो शिवजी हैं करता कारण कर उसके नाम का उच्चारण
वो कड़ी परीक्षा लेता है फिर परम मोक्ष दे देता है
सकल जगत है शिव का खेला जीवन है दो दिन का मेला
शिव की करले चलके सेवा शिवजी हैं देवों के देवा
वो सबके लिखता लेखे वो दूर से सबको देखे
तू रस्ते में क्या सोचे ये सोचके तू पहुंचे
बाबा के दर्शन की धुन लागी हुए हैं हम शिव के बैरागी
Bhole Ne Bulaya Chal Chal Kanwariye Kanwar Bhajan By Anuradha Paudwal I Shiv Gungaan
Shiv Bhajan: Bhole Ne Bulaya Chal Chal Kanwariye Album Name: Shiv Gungaan Singer: Anuradha Paudwal Composer: DILIP SEN-SAMEER SEN Lyrics: DEV KOHLI Music On: T-Series