भोले ने बुलाया चल चल कावरिये लिरिक्स Bhole Ne Bulaya Hai Chal Chal Kavariye Lyrics Shiv Bhajan Lyrics
भोले ने बुलाया चल चल कावरिये
बाबा ने बुलाया चल चल काँवरिये
बाबा ने देखो हम सबको बुलाया
भोले की माया जैसे धूप और छाया
महिमा तेरी न्यारी मेरे भोले बाबा
जो कांवर भर के लाये
जो भोले को नहलाये
वो मन चाहा फल पाए
भव सागर से तर जाये
वो घड़ियां जल्दी आएं
जब आखियाँ दर्शन पाएं
क्या देख रहा है तू दूरी
चल इच्छा कर ले तू पूरी
शिव का तुझको धाम मिलेगा
वहीँ तुझे विश्राम मिलेगा
मनवांछित फल पायेगा तू
शिवजी को जो ध्यायेगा तू
तू कड़ी धूप में तपता जा
तू शिव की माला जपता जा
कण -कण में उसकी मूरत है
कण -कण में उसको तकता जा
बाबा के दर्शन की धुन लागी
हुए हैं हम शिव के बैरागी
बाबा हैं भोले भंडारी भोले बाबा
वो डमरू जिसका बाजत
माथे पर चंद्र विराजत
गंगा धारण करने वाला
सर्पों की वो पहने माला
तू करले अपनी तीव्र गति
तेरा पथ लेंगे जति सती
किस चीज की चिंता करता है
तुझे मिल जायेगा उमापति
शरणागत शिवजी का हो जा
शिवजी की भक्ति में खो जा
अंतरपट में डूब जा अपने
भोला तुझको लगेगा दिखने
ये जीवन झूठा सपना
हो शिवजी तेरा अपना
तू पंचभूत का बंधन
करले शिवजी का वंदन
बाबा के दर्शन की धुन लागी
हुए हैं हम शिव के बैरागी
बाबा हैं भोले भंडारी भोलेबाबा
ये कांवर एक प्राचीन कथा
है एक पुरानी सत्य कथा
इसकी महिमा सबको है पता
ये दूर करे दुःख दर्द व्यथा
वो शिवजी हैं करता कारण
कर उसके नाम का उच्चारण
वो कड़ी परीक्षा लेता है
फिर परम मोक्ष दे देता है
सकल जगत है शिव का खेला
जीवन है दो दिन का मेला
शिव की करले चलके सेवा
शिवजी हैं देवों के देवा
वो सबके लिखता लेखे
वो दूर से सबको देखे
तू रस्ते में क्या सोचे
ये सोचके तू पहुंचे
बाबा के दर्शन की धुन लागी
हुए हैं हम शिव के बैरागी
बाबा ने बुलाया चल चल काँवरिये
बाबा ने देखो हम सबको बुलाया
भोले की माया जैसे धूप और छाया
महिमा तेरी न्यारी मेरे भोले बाबा
जो कांवर भर के लाये
जो भोले को नहलाये
वो मन चाहा फल पाए
भव सागर से तर जाये
वो घड़ियां जल्दी आएं
जब आखियाँ दर्शन पाएं
क्या देख रहा है तू दूरी
चल इच्छा कर ले तू पूरी
शिव का तुझको धाम मिलेगा
वहीँ तुझे विश्राम मिलेगा
मनवांछित फल पायेगा तू
शिवजी को जो ध्यायेगा तू
तू कड़ी धूप में तपता जा
तू शिव की माला जपता जा
कण -कण में उसकी मूरत है
कण -कण में उसको तकता जा
बाबा के दर्शन की धुन लागी
हुए हैं हम शिव के बैरागी
बाबा हैं भोले भंडारी भोले बाबा
वो डमरू जिसका बाजत
माथे पर चंद्र विराजत
गंगा धारण करने वाला
सर्पों की वो पहने माला
तू करले अपनी तीव्र गति
तेरा पथ लेंगे जति सती
किस चीज की चिंता करता है
तुझे मिल जायेगा उमापति
शरणागत शिवजी का हो जा
शिवजी की भक्ति में खो जा
अंतरपट में डूब जा अपने
भोला तुझको लगेगा दिखने
ये जीवन झूठा सपना
हो शिवजी तेरा अपना
तू पंचभूत का बंधन
करले शिवजी का वंदन
बाबा के दर्शन की धुन लागी
हुए हैं हम शिव के बैरागी
बाबा हैं भोले भंडारी भोलेबाबा
ये कांवर एक प्राचीन कथा
है एक पुरानी सत्य कथा
इसकी महिमा सबको है पता
ये दूर करे दुःख दर्द व्यथा
वो शिवजी हैं करता कारण
कर उसके नाम का उच्चारण
वो कड़ी परीक्षा लेता है
फिर परम मोक्ष दे देता है
सकल जगत है शिव का खेला
जीवन है दो दिन का मेला
शिव की करले चलके सेवा
शिवजी हैं देवों के देवा
वो सबके लिखता लेखे
वो दूर से सबको देखे
तू रस्ते में क्या सोचे
ये सोचके तू पहुंचे
बाबा के दर्शन की धुन लागी
हुए हैं हम शिव के बैरागी
Bhole Ne Bulaya Chal Chal Kanwariye Kanwar Bhajan By Anuradha Paudwal I Shiv Gungaan
Shiv Bhajan: Bhole Ne Bulaya Chal Chal KanwariyeAlbum Name: Shiv Gungaan
Singer: Anuradha Paudwal
Composer: DILIP SEN-SAMEER SEN
Lyrics: DEV KOHLI
Music On: T-Series
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेरा भोला करे कमाल आ गए शिव भोले के लाल लिरिक्स Mera Bhola Kare Kamaal Lyrics
- भक्त आये हैं तेरे द्वारे कर दे पूरी मुरादे लिरिक्स Bhakt Aaye Hain Tere Dware Lyrics
- जय गिरिजापति नमामि शंकर लिरिक्स हिंदी Jay Girijapati Namami Shankar Lyrics
- नाच रहे हैं भोले बाबा भस्मी रमा के लिरिक्स Nach Rahe Hain Bhole Baba Lyrics
- आओ तुम्हे कथा सुनाऊ शंकर भोले दानी की लिरिक्स Aao Tumhe Katha Sunau Shankar Lyrics
- ओ कावरिया गंगा जल तू लिरिक्स O Kavariya Ganga Jal Tu Lyrics