(मुखड़ा) माता वैष्णो महारानी का, जगदंबे मात भवानी का, मैं लाड़ला तुलजा रानी का, मैं लाड़ला चामुंडा रानी का, मैं लाड़ला अंबे रानी का।।
(अंतरा) देवास की पावन भूमि पर, एक पर्वत बड़ा विशाल है,
पर्वत से बरसती है रहमत, जो करती मालामाल है, सब जिसको शीश झुकाते हैं, उस प्यारी मात भवानी का, मैं लाड़ला तुलजा रानी का, मैं लाड़ला चामुंडा रानी का, मैं लाड़ला अंबे रानी का।।
मैं उनकी महिमा कैसे कहूँ, वो खेल निराले करती हैं,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
ना रंग चढ़े अंधियारों का, माँ ऐसे उजाले करती हैं, सब जिनसे माँगने आते हैं, मैं सेवक उस महादानी का, मैं लाड़ला तुलजा रानी का, मैं लाड़ला चामुंडा रानी का, मैं लाड़ला अंबे रानी का।।
मैया के नाम की शक्ति से, हर काम सफल बन जाता है,
माँ के चरणों को छूकर पानी, गंगाजल बन जाता है, जो मनचाहा वर देती हैं, उन करुणामयी वरदानी का, मैं लाड़ला तुलजा रानी का, मैं लाड़ला चामुंडा रानी का, मैं लाड़ला अंबे रानी का।।
(पुनरावृत्ति) माता वैष्णो महारानी का, जगदंबे मात भवानी का, मैं लाड़ला तुलजा रानी का, मैं लाड़ला चामुंडा रानी का, मैं लाड़ला अंबे रानी का।।
Me Ladla Chamunda rani Ka | मैं लाडला चामुण्डा रानी का | Dwarka Mantri | Navratri Special
Song Name : Me Ladla Chamunda Mai Ka | मैं लाडला चामुण्डा माई का Singer : Dwarka Mantri +91 9425047895 Lyrics : Jayant Sankhla