जब सारी सृष्टि का रखवाला है अपना डमरू वाला
तो क्यों न इसके पास आके झूम नाच गाले,
मना ले मना ले मना ले शिव शंकर भोले नाथ को मना ले
देवताओ में सब से निराला है
मेरा शम्भू बड़ा भोला है
जो पी जाये विश का है अपना डमरू वाला
तो क्यों न इसके पास आके झूम नाच गा ले
मना ले मना ले शिव शंकर भोले नाथ को मना ले
शीश पर जिसके गंगा की धारा है
वो नाथो का नाथ बड़ा प्यारा है
जो पहने भागमर शाळा है अपना डमरू वाला
तो क्यों न इसके पास आके झूम नाच गा ले
मना ले मना ले मना ले शिव शंकर भोले नाथ को मना ले
Damru Wale Ko Mana Le I DHARMENDRA SHARMA MADHUKAR I Kanwar Bhajan I New Full HD Video Songआपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं