जय कारे लगाओ महादेव के,
ये गमो को ख़ुशी में बदल देते है,
जिसपे हो जाता है इनका नजरे कर्म,
सारे दुखडो को इक पल में हर लेते है,
जय कारे लगाओ महादेव के,
सारे दुःख दर्द फ़ौरन मुकर जाते है,
काल भी इनके भगतो से दर जाते है,
सच्चे दिल से जो मांगो वो मिल जाता है ,
खुशियों से झोलियाँ यह सब की भर देते है,
जय कारे लगाओ महादेव के,
नाम इनका सदा काम आता मेरे,
भक्तो की रक्शा करते है दाता मेरे,
पवन कुलदीप दिल में वसा ले इन्हे,
समे आने पे ये सच्चा पल देते है,
जय कारे लगाओ महादेव के,
ये गमो को ख़ुशी में बदल देते है,
जिसपे हो जाता है इनका नजरे कर्म,
सारे दुखडो को इक पल में हर लेते है,
जय कारे लगाओ महादेव के,
सारे दुःख दर्द फ़ौरन मुकर जाते है,
काल भी इनके भगतो से दर जाते है,
सच्चे दिल से जो मांगो वो मिल जाता है ,
खुशियों से झोलियाँ यह सब की भर देते है,
जय कारे लगाओ महादेव के,
नाम इनका सदा काम आता मेरे,
भक्तो की रक्शा करते है दाता मेरे,
पवन कुलदीप दिल में वसा ले इन्हे,
समे आने पे ये सच्चा पल देते है,
जय कारे लगाओ महादेव के,
पहली बार एक मुस्लिम ने गाया बोल बम सांग ! जयकारे महादेव के Song :- Jai Kare Lagawo MahaDev Ke
- Writer :- Kuldeep Singh
- Music :- Mayur Multi Track (Sachin Verma)
- Singer :- Pawan Verma
- Cinematography :- Abhishek & Jai Baba
- Editor :- Ravi Kapoor
- Editor :- Kunal Sonkar
- Digital Head :- Ravi Kapoor
- Camera :- Kunal Sonkar & Abhishek Tiwari
- Makeup & Dress :- Uma Rastogi
- Management :- Babu Lal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया लिरिक्स Meri Chhoti Si Goura Banegi Lyrics
- मैं कावर लाऊंगा तेरी बाबा भोले लिरिक्स Main Kavad Launga Teri Lyrics
- तुझे शंकर कहूँ या शंभु या कहूँ नांदिये वाला लिरिक्स Tujhe Shankar Kahu Ya Shambhu Lyrics
- सुनलो करुण पुकार भोले आ जाओ लिरिक्स Sun Lo Karun Pukar Lyrics
- डमरू वाले डमरू बजा तेरे सेवक बुलाते हैं ना देरी तू लगा लिरिक्स Damaru Wale Damaru Baja Lyrics
- शिव सहस्रनाम स्तोत्र लिरिक्स पीडीऍफ़ Shiv Sahastranam Stotram Lyrics PDF
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |