गौरा रानी ने जपी ऐसी माला डमरूवाला

गौरा रानी ने जपी ऐसी माला मिला है डमरूवाला

गौरा रानी ने जपी ऐसी माला लिरिक्स Gora Rani Ne Japi Esi Mala Lyrics
 
 गौरा रानी ने जपी ऐसी माला, मिला है देखो डमरूवाला,
मिला है जोगी मतवाला गौरा रानी ने जपी ऐसी माला,

गोरा से भोले शम्भू काहे पुकारा,
गोरा जी बोली चाहु साथ तुम्हरा,
तुम जैसा नाथ नहीं कोई निराला,
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला

महलो की रानी तू है मैं हु इक जोगी,
मेरे संग गोरा तुम कैसे रहोगी,
श्मशान पर्वत पे मैं रहने वाला,
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला

यहाँ रहो गे भोले मैं भी रहुगी,
दासी तुम्हारी बन के सेवा करुँगी,
गोरा ने शिव जी को डाली वर माला,
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला

गोरा के हिर्दय में शिव जी वसे है,
जन्मो के बंधन में दोनों बंधे है,
वैरागी दोने ने जग को सम्बाला,
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला
 
 
सावन सोमवार का शिव गौरा जी का बहुत मीठा भजन | गौरा रानी ने जपी ऐसी माला | Shiv Bhajan
Song : Gaura Rani Ne Japi Aisi Mala
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post