काशी वासी ओ अविनाशी तेरे दर पे आई हूँ ,
नहालें मेरे भोले जल हरिद्वार से लाइ हूँ,
काशी वासी ओ अविनाशी तेरे दर पे आई हूँ,
बड़ी तमाना थी बाबा कावड़ तेरा उठाऊ,
भोले तेरे द्वार पे जय जय करती आउ,
बड़ी किस्मत से ओ भोले तेरे दर पे आईहूँ,
नहालें मेरे भोले जल हरिद्वार से लाइ हूँ,
सावन का महीना बाबा छाई घटा मतवारी,
बम बम भोले नाथ की फूल रही फुलवाड़ी,
हरि नजारो का तेरी सौगात पाई हूँ,
नहालें मेरे भोले जल हरिद्वार से लाइ हूँ,
पाँव में चाहे छाले पड़ जाये मैं न देखु भोले,
दौड़ तेरे द्वार पे आई किरपा करदो भोले,
मैं पूजा तेरे चरणों में गीत गई हूँ,
नहालें मेरे भोले जल हरिद्वार से लाइ हूँ,
नहालें मेरे भोले जल हरिद्वार से लाइ हूँ,
काशी वासी ओ अविनाशी तेरे दर पे आई हूँ,
बड़ी तमाना थी बाबा कावड़ तेरा उठाऊ,
भोले तेरे द्वार पे जय जय करती आउ,
बड़ी किस्मत से ओ भोले तेरे दर पे आईहूँ,
नहालें मेरे भोले जल हरिद्वार से लाइ हूँ,
सावन का महीना बाबा छाई घटा मतवारी,
बम बम भोले नाथ की फूल रही फुलवाड़ी,
हरि नजारो का तेरी सौगात पाई हूँ,
नहालें मेरे भोले जल हरिद्वार से लाइ हूँ,
पाँव में चाहे छाले पड़ जाये मैं न देखु भोले,
दौड़ तेरे द्वार पे आई किरपा करदो भोले,
मैं पूजा तेरे चरणों में गीत गई हूँ,
नहालें मेरे भोले जल हरिद्वार से लाइ हूँ,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- शंकर शिवोहम भजन लिरिक्स Shankar Shivoham Bhajan Lryics
- बिल्वाष्टकम हिंदी लिरिक्स Bilvashtkam Hindi Lyrics
- आये हैं भोले नाथ दूल्हा बन के लिरिक्स Aaye Hain Bhole Nath Dulha Ban Ke Lyrics
- उयिर नोक्कम लिरिक्स हिंदी UYIR NOKKAM Lyrics with Meaning
- दिल तुझको दिया ओ भोले नाथ लिरिक्स Dil Tujhako Diya O Bholenath Lyrics
- सारे जग का है वो रखवाला लिरिक्स Sare Jag Ka Hai Wo Rakhwala Bhajan Lyrics