शंकर शिवोहम भजन
जटा जूट भैरव,
विभांग शिवोहम,
सदा शिव निराकार,
शंकर शिवोहम।
यह तू की मैं हूँ,
यह मैं हूँ कि तू,
कहां कोई अंतर,
शिवोहम शिवोहम।
दासों दिशा में गूँजता,
प्रचंड शंखनाद है,
तुम्हीं हो बीज प्राण का,
तुम्हीं से सर्वनाश है।
शंभों महा शंभों,
कहां कोई तेरे जैसा,
भक्तों में है तेरे,
कहां कोई मेरे जैसा।
यह तू की मैं हूँ,
यह मैं हूँ कि तू,
कहां कोई अंतर,
शिवोहम शिवोहम।
Shivoham Lyrical (Hindi) Adipurush | Prabhas | Ajay - Atul Manoj Muntashir Shukla Om Raut Bhushan K
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi