खोलो पट अब दर्शन दीजे, बोलो कृष्ण कन्हैया की जय ।।
।। दोहा ।।
यह चालीसा कृष्ण का, पथ करै उर धारी । अष्ट सिद्धि नव निद्धि फल, लहे पदार्थ चारी ।।
Krishna Chalisa is a devotional hymn or prayer dedicated to Lord Krishna, one of the most revered deities in the Hindu religion. It is composed of forty verses, each of which extols the virtues and qualities of Lord Krishna and praises his divine form, deeds, and teachings.
श्री कृष्ण चालीसा | Shri KRISHNA CHALISA by Kumar Vishu | Krishna Bhajan
श्री कृष्ण चालीसा का महत्त्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है। यह एक भक्तिपूर्ण पाठ है जो भगवान कृष्ण की स्तुति करता है। श्री कृष्ण चालीसा का पाठ करने से मन को शांति मिलती है और जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।