ॐ महाकाल के काल तुम हो प्रभो,
गुण के आगार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,
कर में डमरू लसे चंद्रमा भाल पर,
हो निराकार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,
हैं जटा बीच मंदाकिनी की छटा,
मुंडमाला गले बीच शोभित महा,
कंठ में माल विषधर लपेटे हुए,
करके सिंगार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,
बैठे कैलाश पर्वत पर आसन लगा,
भस्म तन पर हो अपने लगाए हुए,
है तुम्हारी निराली ये अनुपम छटा,
सबके आधार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,
न्यारी महिमा तुम्हारी है त्र्यलोक में,
भोले भंडारी तुम बोले जाते प्रभो,
अम्बिका निर्मोही को आस है आपकी,
कर दो उद्धार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,
गुण के आगार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,
कर में डमरू लसे चंद्रमा भाल पर,
हो निराकार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,
हैं जटा बीच मंदाकिनी की छटा,
मुंडमाला गले बीच शोभित महा,
कंठ में माल विषधर लपेटे हुए,
करके सिंगार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,
बैठे कैलाश पर्वत पर आसन लगा,
भस्म तन पर हो अपने लगाए हुए,
है तुम्हारी निराली ये अनुपम छटा,
सबके आधार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,
न्यारी महिमा तुम्हारी है त्र्यलोक में,
भोले भंडारी तुम बोले जाते प्रभो,
अम्बिका निर्मोही को आस है आपकी,
कर दो उद्धार सत्यम् शिवम् सुंदरम्,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- झूम रहा सारा कैलाश भोले जी की भक्ति में लिरिक्स Jhoom Raha Sara Kailash Bhole Lyrics
- मेरे भोले चलें कैलाश रस दिया बूंदा पइयाँ लिरिक्स Mere Bhole Chale Kailash Ras Diya Lyrics
- मेरा भोले नाथ ऐसा भक्तों का रखवाला लिरिक्स Mere Bholenath Aisa Bhako Ka Rakhwala Hai Lyrics
- छैल भोला-छैल सा छोरा लिरिक्स तेरा बापू साहूकार Chhail Bhola-Chail Sa Chhora Lyrics
- भोले बुलाते हैं मगर जाना नहीं लिरिक्स Bhole Bulate Hain Magar Jana Nahi Lyrics
- भगवान तुम्हें मै खत लिखती पर पता मुझें मालूम लिरिक्स Bhagwan Tumhe Main Khat Likhti Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |