शिव सेवक हैं तुम और हम भजन

शिव सेवक हैं तुम और हम

 
शिव सेवक हैं तुम और हम लिरिक्सShiv Sevak Hain Tum Aur Hum Lyrics Shiv Bhajan Lyrics

शिव सेवक हैं तुम और हम
बम बम बम बोलो बम बम बम

शिवजी के चरणों का ध्यान धरके
नागों वाले प्रभु का दीदार करके
बिगड़ी है बन जाती शिव शरणम्

बम बम बम बोलो बम बम बम

भक्त दुआरे नित आते रहते हैं
जयकारे शिव के लगते रहते हैं
संतों का डेरा है शिव आश्रम

बम बम बम बोलो बम बम बम

नागपति रखते है पत् सबकी
करते हैं रक्षा ये सारे जग की
भक्तों के संग ज्योति भोले हरदम 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post