बैठा है कैलाश पर मेरा शिव भोला भंडारी लिरिक्स Kailash Parwat Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan
बैठा है कैलाश पर मेरा,शिव भोला भंडारी,
गल सर्पो की माला,
शीश पे गंगा है धारी,
त्रिलोकी दो नयन खुले तो,
बरसे अमृत धार ,
तीसरा नेत्र खुले तो,
शिव का,
पाप का हो संहार,
जय हो,
शिव भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी,
ओ मेरा भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी।
जय हो
आदि अनादि भोले शंकर,
पग पग मिलते हैं चिन्ह,
मस्त मगन बैरागी बाबा,
पल में रूठे पल में प्रसन्न,
आदि अनादि भोले शंकर,
पग पग मिलते हैं चिन्ह,
मस्त मगन बैरागी बाबा,
पल में रूठे पल में प्रसन्न,
शिव भोला है भंडारी,
सदा शिव भोला है भंडारी,
शिव भोला है भंडारी,
सदा शिव भोला है भंडारी,
शिव भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी,
ओ मेरा भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी।
शिव पंथी जो जन हो जाये,
कलह क्लेश से मुक्ति पाये,
प्रातः सुमिरन करे जो शिव का,
सुखमय दिन उसका कट जाये,
मेरा भोला है भंडारी,
महेश्वर भोला है भंडारी,
शिव भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी,
ओ मेरा भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी।
शिव चरणो में ध्यान लगाओ,
शिव तो स्वयं ही आयेंगे,
श्रद्धा भक्ति से उन्हे मनाओ,
बिगड़े काम बनायेंगे,
शिव चरणो में ध्यान लगाओ,
शिव तो स्वयं ही आयेंगे,
श्रद्धा भक्ति से उन्हे मनाओ,
बिगड़े काम बनायेंगे,
मेरा भोला है भंडारी,
कैलाश्वर भोला है भंडारी,
शिव भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी,
ओ मेरा भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी।
देवो ने भी शिव को मनाया,
पाने को वरदान,
शिव सन्यासी शिव वरदानी,
आशुतोष भगवान,
देवो ने भी शिव को मनाया,
पाने को वरदान,
शिव सन्यासी शिव वरदानी,
आशुतोष भगवान,
मेरा भोला है भंडारी,
सोमेश्वर भोला है भंडारी,
शिव भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी,
ओ मेरा भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.