आज पावन महा शिव रात है शिव के द्वारे पर आयी बरात है द्वार आया में तुम्हारे जीवन में मुझको दे दो सहारा
भीड़ में गिर ना जाऊ कहीं में मेरी नैया को दे दो किनारा जिंदगी मेरी तेरी खैरात है आज पावन महा शिव रात है शिव के द्वारे पर आयी बरात है जल चढाने तुम्हे सारे आये सबके जन्मो का है तुझसे नाता भोले भक्ति में सब नाचे गाये
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तू है सब सबके करम का विधाता सारी खुशियां बस तेरी सौगात है आज पावन महा शिव रात है शिव के द्वारे पर आयी बरात है डम डम बाजे धुन डमरू की प्यारी गूंजे जयकार धरती गगन में माथे सोहे तिलक चन्द्रमा का मुस्कुरा दे जटाधारी मन में
एक त्रिशूल भोले के हाथ है शिव के द्वारे पर आयी बरात है आज पावन महा शिव रात है शिव के द्वारे पर आयी बरात है