आज पावन महा शिव रात है

आज पावन महा शिव रात है

 
आज पावन महा शिव रात है Aaj Pavan Maha Shiv Raat Hai Lyrics

आज पावन महा शिव रात है
शिव के द्वारे पर आयी बरात है
द्वार आया में तुम्हारे
जीवन में मुझको दे दो सहारा
भीड़ में गिर ना जाऊ कहीं में
मेरी नैया को दे दो किनारा
जिंदगी मेरी तेरी खैरात है
आज पावन महा शिव रात है
शिव के द्वारे पर आयी बरात है
जल चढाने तुम्हे सारे आये
सबके जन्मो का है तुझसे नाता
भोले भक्ति में सब नाचे गाये
तू है सब सबके करम का विधाता
सारी खुशियां बस तेरी सौगात है
आज पावन महा शिव रात है
शिव के द्वारे पर आयी बरात है
डम डम बाजे धुन डमरू की प्यारी
गूंजे जयकार धरती गगन में
माथे सोहे तिलक चन्द्रमा का
मुस्कुरा दे जटाधारी मन में
एक त्रिशूल भोले के हाथ है
शिव के द्वारे पर आयी बरात है
आज पावन महा शिव रात है
शिव के द्वारे पर आयी बरात है


आज पावन महाशिवरात है |

Next Post Previous Post