मोहन जब तेरी बाजे Mohan Jab Teri Baje Muraliya Lyrics
ओ मोहन ओ मोहन मोहन जब तेरी बाजे मुरलिया छनक उठे मेरी पायलिया ओ राधा---प्यारी राधा राधा जो तूने छेड़े प्रेम स्वर लगा कुहुक कोयलिया
मोहन जब तेरी बाजे मुरलिया हर पल तेरी याद सताए बिन तेरे कुछ भी ना मन भाये छुप कर प्यारे श्याम सलोने क्यों मेरे जी तो तुम तरसाये तुझ बिन जीवन मुश्किल हो गया तू ही बता हम कैसे जी पाए तू सांसो की डोर है मेरी तुझसे यु नाता जोड़ लिया मोहन जब तेरी बाजे मुरलिया
Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Lyrics in Hindi
तुमसे हमें भी प्रेम कितना मुश्किल है तुमको ये समझाना अमर रहेंगे राधा कृष्णा याद करेगा ये सारा ज़माना जग ये पुकारेगा ये मोहन नाम तुम्हारा भी जुड़ जायेगा बिन तेरे है कृष्णा अधूरा आज तुम्हे ये वचन दिया राधा जो तूने छेड़े प्रेम स्वर हे प्यारी राधा मैं और तुम
एक ही शक्ति के हैं दोनों रूप तेरे बिन हमें ऐ मोहन खुद में देखु तेरा में स्वरुप कृष्णा संगिनी नवल किशोरी मन मोहन मैं तेरा हु राधा प्रेम स्वरों में रमने वाले में हु तेरी श्याम मुरलिया राधा जो तूने प्रेम स्वर लगा कुहुक कोयलिया छनक उठे मेरी पायलिया