मोहन जब तेरी बाजे मुरलिया लिरिक्स
ओ मोहन ओ मोहन
मोहन जब तेरी बाजे मुरलिया
छनक उठे मेरी पायलिया
ओ राधा---प्यारी राधा
राधा जो तूने छेड़े प्रेम स्वर
लगा कुहुक कोयलिया
मोहन जब तेरी बाजे मुरलिया
हर पल तेरी याद सताए
बिन तेरे कुछ भी ना मन भाये
छुप कर प्यारे श्याम सलोने
क्यों मेरे जी तो तुम तरसाये
तुझ बिन जीवन मुश्किल हो गया
तू ही बता हम कैसे जी पाए
तू सांसो की डोर है मेरी
तुझसे यु नाता जोड़ लिया
मोहन जब तेरी बाजे मुरलिया
तुमसे हमें भी प्रेम कितना
मुश्किल है तुमको ये समझाना
अमर रहेंगे राधा कृष्णा
याद करेगा ये सारा ज़माना
जग ये पुकारेगा ये मोहन
नाम तुम्हारा भी जुड़ जायेगा
बिन तेरे है कृष्णा अधूरा
आज तुम्हे ये वचन दिया
राधा जो तूने छेड़े प्रेम स्वर
हे प्यारी राधा मैं और तुम
एक ही शक्ति के हैं दोनों रूप
तेरे बिन हमें ऐ मोहन
खुद में देखु तेरा में स्वरुप
कृष्णा संगिनी नवल किशोरी मन मोहन
मैं तेरा हु राधा
प्रेम स्वरों में रमने वाले
में हु तेरी श्याम मुरलिया
राधा जो तूने प्रेम स्वर
लगा कुहुक कोयलिया
छनक उठे मेरी पायलिया
मोहन जब तेरी बाजे मुरलिया
छनक उठे मेरी पायलिया
ओ राधा---प्यारी राधा
राधा जो तूने छेड़े प्रेम स्वर
लगा कुहुक कोयलिया
मोहन जब तेरी बाजे मुरलिया
हर पल तेरी याद सताए
बिन तेरे कुछ भी ना मन भाये
छुप कर प्यारे श्याम सलोने
क्यों मेरे जी तो तुम तरसाये
तुझ बिन जीवन मुश्किल हो गया
तू ही बता हम कैसे जी पाए
तू सांसो की डोर है मेरी
तुझसे यु नाता जोड़ लिया
मोहन जब तेरी बाजे मुरलिया
तुमसे हमें भी प्रेम कितना
मुश्किल है तुमको ये समझाना
अमर रहेंगे राधा कृष्णा
याद करेगा ये सारा ज़माना
जग ये पुकारेगा ये मोहन
नाम तुम्हारा भी जुड़ जायेगा
बिन तेरे है कृष्णा अधूरा
आज तुम्हे ये वचन दिया
राधा जो तूने छेड़े प्रेम स्वर
हे प्यारी राधा मैं और तुम
एक ही शक्ति के हैं दोनों रूप
तेरे बिन हमें ऐ मोहन
खुद में देखु तेरा में स्वरुप
कृष्णा संगिनी नवल किशोरी मन मोहन
मैं तेरा हु राधा
प्रेम स्वरों में रमने वाले
में हु तेरी श्याम मुरलिया
राधा जो तूने प्रेम स्वर
लगा कुहुक कोयलिया
छनक उठे मेरी पायलिया
Song Details
Krishna Bhajan: Baaji Muraliya
- Singers: Vikrant Mathur, Swara Sharma
- Music Director: Laxmikant-Pyarelal
- Lyricist: Shardul Rathod
- Album: Baaji Muraliya
- Music Label: T-Series
