देखो झूम रहा कैलाश सारे गणपत की बोल भजन लिरिक्स

देखो झूम रहा कैलाश सारे गणपत की बोल भजन लिरिक्स

 
देखो झूम रहा कैलाश लिरिक्स Dekho Jhoom Raha Kailash Lyrics

देखो झूम रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
सारा नाच रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय

भरमा ने चरणों में शीश निभाया,
प्रथम पूजनीये तुम को बनाया,
झूमे धरती झूमे आकाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
देखो झूम रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय

ब्रह्मा के बाद में विष्णु जी आये,
आ कर के पहले गणेश को मनाये,
देखो चरणों में जोड़ रहे हाथ
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
देखो झूम रहा कैलाश

गोरा मियां ने हिर्दय से लगाया,
भोले बाबा ने सारा प्यार लुटाया,
देवी देव मनाये रहे रे,
गणपत की बोल रहे जय जय,
देखो झूम रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें