देखो झूम रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
सारा नाच रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
भरमा ने चरणों में शीश निभाया,
प्रथम पूजनीये तुम को बनाया,
झूमे धरती झूमे आकाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
देखो झूम रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
ब्रह्मा के बाद में विष्णु जी आये,
आ कर के पहले गणेश को मनाये,
देखो चरणों में जोड़ रहे हाथ
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
देखो झूम रहा कैलाश
गोरा मियां ने हिर्दय से लगाया,
भोले बाबा ने सारा प्यार लुटाया,
देवी देव मनाये रहे रे,
गणपत की बोल रहे जय जय,
देखो झूम रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
सारा नाच रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
भरमा ने चरणों में शीश निभाया,
प्रथम पूजनीये तुम को बनाया,
झूमे धरती झूमे आकाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
देखो झूम रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
ब्रह्मा के बाद में विष्णु जी आये,
आ कर के पहले गणेश को मनाये,
देखो चरणों में जोड़ रहे हाथ
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
देखो झूम रहा कैलाश
गोरा मियां ने हिर्दय से लगाया,
भोले बाबा ने सारा प्यार लुटाया,
देवी देव मनाये रहे रे,
गणपत की बोल रहे जय जय,
देखो झूम रहा कैलाश
सारे गणपत की बोल रहे जय जय जय
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- हारे हारे तुम हारे के सहारे भजन Hare Hare Tum Hare Ke Sahare Shyam Bhajan
- बालाजी कमी कोई ना रहिये जडो दा पल्ला फड़िया तेरा Balaji Kami Na Koi
- कान्हा बिन भाई आखी में तू राखी बंधावन आ Kanha Bin Bhai
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |