आओ आओ जी पधारो बाबा श्याम,
भुलावे थारा टाबरियां
पलके बिछाई राह मे थारी
बेगा सा जाओ,
थारे दर्श की प्यासी अंखिया
अण प्यास भुजाओ
माहरे हिवड़े ने मिल जावे
जो आराम भुलावे थारा टाबरियां
ओ आओ जी पधारो बाबा श्याम
चोखा भजन सुनावे गा जो
थारे मन में भावे,
भाव भरे भजनो से थारो
जी राजी हो जावे,
इब तो आ ही जावो माहरा सुख धाम
भुलावे थारा टाबरियां,
ओ आओ जी पधारो बाबा श्याम
हे रंग रसिया हे मन बसियां
बात रख लो माहरी
बिनु बोले थारी माहरी
प्रेम की रिश्ते दारी
बाबा प्रेम निभाहनो तहरो
पहले काम भुलावे थारा टाबरियां
ओ आओ जी पधारो बाबा श्याम
Aao Aao Ji Padharo Baba Shyam Bhajan By Yogesh Dadhich
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।