आराधना हो आत्मा से आराधना हो सच्चाई

आराधना हो आत्मा से आराधना हो सच्चाई से

आराधना हो आत्मा से आराधना हो सच्चाई से लिरिक्स Aaradhna Ho Aatma Se Aaradha Lyrics

आराधना हो आत्मा से
आराधना हो सच्चाई से
हर एक चीज़ जिसमे हो प्राण
यहोवा की आराधना करे

यहोवा राफा वो है तेरा चंगाई देने वाला
चँग करता हाथों से छूकर आ तू उसके पास
बहता उसका लहू क्रूस के तले
आये जो भी उसके पास देता वो छुटकारा

यहोवा शालोम वो है तेरा शांति देने वाला
अब्दी आशीषों से वो भरेगा तेरे जीवन को
महासागर जैसी बाधाओं मे खोलेगा द्वार
पाप और श्राप होगे दूर यीशु के लहू से

यहोवा निस्सी वो है तेरा विजय देने वाला
शत्रु तेरे घेरे तुझको तू न घबराना
देख तेरे सामने प्रभु ने दे दी विजय
छुटकारा केवल यीशु ही मे है
 

आराधना हो आत्मा से आराधना हो सच्चाई से

 Aaraadhana Ho Aatma Se
Aaraadhana Ho Sachchaee Se
Har Ek Cheez Jisame Ho Praan
Yahova Kee Aaraadhana Kare

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post