मैं नाकोडा जी जाऊँगा ले के सारा परिवार
मैं नाकोडा जी जाऊँगा ले के सारा परिवार
मैं नाकोडा जी जाऊँगा,
ले के सारा परिवार,
मैं दर्शन पाऊँगा,
पारस जी भैरू जी के,
भजन मैं कराऊँगा,
मेवानगरी के पल को,
भूल न पाऊँगा,
मैं भूल उसे न पाऊँगा।
दादा का बुलावा आया,
नाकोडा जी जाना है,
वादा किया जो हमने,
आज वो निभाना है,
मौका मिला है हमको,
व्यर्थ नहीं गंवाना है,
जाके दरबार में हमको,
हाजिरी लगानी है,
फर्ज मैं निभाऊँगा,
मेवानगरी के पल को,
भूल न पाऊँगा,
मैं भूल उसे न पाऊँगा।
नैनों से निहारूँगा मैं,
मेरे सरकार को,
फूलों से सजाऊँगा मैं,
सारे दरबार को,
भोग लगाऊँगा मैं,
छप्पन भोग के,
भक्ति करेंगे हम,
तन-मन वार,
मैं सबको नचाऊँगा,
मेवानगरी के पल को,
भूल न पाऊँगा,
मैं भूल उसे न पाऊँगा।
दादा से मेरी जब,
मुलाकात होगी,
सुख-दुख की वो,
सारी बात होगी,
जब उनकी कृपा की,
बरसात होगी,
"दिलबर" निराली वो,
सौगात होगी,
किशन कहे गाऊँगा,
मैं छेड़कर मन का साज,
प्रभु गुण गाऊँगा,
मेवानगरी के पल को,
भूल न पाऊँगा,
मैं भूल उसे न पाऊँगा।
मैं नाकोडा जी जाऊँगा,
ले के सारा परिवार,
मैं दर्शन पाऊँगा,
पारस जी भैरू जी के,
भजन मैं कराऊँगा,
मेवानगरी के पल को,
भूल न पाऊँगा,
मैं भूल उसे न पाऊँगा।
ले के सारा परिवार,
मैं दर्शन पाऊँगा,
पारस जी भैरू जी के,
भजन मैं कराऊँगा,
मेवानगरी के पल को,
भूल न पाऊँगा,
मैं भूल उसे न पाऊँगा।
दादा का बुलावा आया,
नाकोडा जी जाना है,
वादा किया जो हमने,
आज वो निभाना है,
मौका मिला है हमको,
व्यर्थ नहीं गंवाना है,
जाके दरबार में हमको,
हाजिरी लगानी है,
फर्ज मैं निभाऊँगा,
मेवानगरी के पल को,
भूल न पाऊँगा,
मैं भूल उसे न पाऊँगा।
नैनों से निहारूँगा मैं,
मेरे सरकार को,
फूलों से सजाऊँगा मैं,
सारे दरबार को,
भोग लगाऊँगा मैं,
छप्पन भोग के,
भक्ति करेंगे हम,
तन-मन वार,
मैं सबको नचाऊँगा,
मेवानगरी के पल को,
भूल न पाऊँगा,
मैं भूल उसे न पाऊँगा।
दादा से मेरी जब,
मुलाकात होगी,
सुख-दुख की वो,
सारी बात होगी,
जब उनकी कृपा की,
बरसात होगी,
"दिलबर" निराली वो,
सौगात होगी,
किशन कहे गाऊँगा,
मैं छेड़कर मन का साज,
प्रभु गुण गाऊँगा,
मेवानगरी के पल को,
भूल न पाऊँगा,
मैं भूल उसे न पाऊँगा।
मैं नाकोडा जी जाऊँगा,
ले के सारा परिवार,
मैं दर्शन पाऊँगा,
पारस जी भैरू जी के,
भजन मैं कराऊँगा,
मेवानगरी के पल को,
भूल न पाऊँगा,
मैं भूल उसे न पाऊँगा।
Saawariya Ka Deedar Naveen Sharma | साँवरिया का दीदार | Naveen Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
