मन म्हारा लोभीड़ा बेईमान कोल कर मत वे न्यारो रे भजन
मन मारा लोभीड़ा बेईमान, कोल कर मत वे न्यारो रे, मत है न्यारो रे, राम जी से मत है न्यारो रे।।
उल्टा पांव लटकता सिस, गर्व में रक्षा करो रे, मन में अहंकार जो आया, वही नाश कर डाले रे, मत कर ज्यादा गुमान, कोल कर मत वे न्यारो रे, मन मारा लोभीड़ा बेईमान, कोल कर मत वे न्यारो रे।।
माँ की ममता, दुध पिलायो, तेरी खातिर जगत बसायो, अब मत कर स्वार्थ मे माया, करबा लागो थारी माई रे, मन मारा लोभीड़ा बेईमान, कोल कर मत वे न्यारो रे।।
पोते खेलण लागा आँगण, अब थारी पोल में खाट लगाय, बीता समय, बीती जवानी, अब शेष रही गिनती रे, मन मारा लोभीड़ा बेईमान, कोल कर मत वे न्यारो रे।।
अब आ गई यमराज की सवारी, जीव ने बांध लिया मजबूत डोरी, अब थारे पग में लगी जंजीर, जाना ही होगा अब, नहीं चलेगा रोना गड़गड़ाय रे, मन मारा लोभीड़ा बेईमान, कोल कर मत वे न्यारो रे।।
Sawai singh bhajan !! मन मारा लोभीड़ा बेइमान !! बहुत ही सुंदर भजन !! bhajan !! सवाई सिंह भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
जलाल खां भजन, देशी भजन, देसी भजन, हेमा रावल भजन, हेमा रावल जी भजन, सवाई सिंह भजन, सवाईसिंह भजन, मारवाड़ी भजन, भजन सम्राट धूल सिंह भजन, मारवाड़ी खटका, देशी मारवाड़ी भजन, गुरु महिमा भजन, सवाई सिंह जी के भजन, धूल सिंह कड़ीवाल के भजन, धूल सिंह के भजन, धूल सिंह ब्यावर भजन,
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।