मंदिरा दे बूहे अज्ज खोलो मेरे भोले जी ने आना ए भोले जी ने आना शिव शंकर जी ने आना ए । भोले जी की जटा में गंगा बिराजे डूबकियां ला लो अज्ज सारे मेरे भोले . . . l भोले जी के माथे पे चंदा बिराजे चानण होयेआ चार चुफेरे मेरे भोले जी ने आना ए मंदिरा ... l भोले जी के गले में नाग बिराजे दूध पिलालो अज्ज सारे मेरे ... मंदिरा ... l भोले जी के हाथ में डमरू बिराजे भंगड़े पा लो अज्ज सारे मेरे ... मंदिरा .. । भोले जी के पैरों में नंदी बिराजे अरज लगा लो अज्ज सारे मेरे ... .
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।