ढोल बजदे नगाड़े बजदे कहीं मुरली बजती
ढोल बजते, नगाड़े बजते। कहीं मुरली बजती, सुन भगता। ढोल बजते, नगाड़े बजते। श्याम नाचते, राधा नाचती। कहीं दाऊ नाचते, सुन भगता। ढोल बजते, नगाड़े बजते। शिव नाचते, गौरा नाचती। कहीं नंदी नाचते, सुन भगता। ढोल बजते, नगाड़े बजते। राम नाचते, सीता नाचती। कहीं हनुमान नाचते, सुन भगता। ढोल बजते, नगाड़े बजते। ब्रह्मा नाचते, ब्रह्माणी नाचती। कहीं नारद नाचते, सुन भगता। ढोल बजते, नगाड़े बजते। माता नाचती, शेर नाचता। कहीं संगत नाचती, सुन भगता। ढोल बजते, नगाड़े बजते।
VIDEO
ढोल बजदे नगाड़े बजदे कित्थे वंसरी बजदी सुन भगता ।। Krishan Bhajan।। Kirtan ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।