फूलों और कलियों में बहार आ गई देख भजन
फूलों और कलियों में बहार आ गई, देख गौरा, तेरी बारात आ गई। फूलों और कलियों में बहार आ गई... शीश पे उनके गंगा की मोरी, माथे पे उनके चंदा की रोरी, नंदी पे भोले की सवारी आ गई, देख गौरा, तेरी बारात आ गई। गले भोले के सर्पों की माला, कानों में उनके बिच्छू का बाला, भांग-धतूरे की बौछार हो गई, देख गौरा, तेरी बारात आ गई। हाथों में भोले के डमरू का बाजा, तन पे है उनके भस्मी का जामा, डोल-नगाड़ों की झंकार हो गई, देख गौरा, तेरी बारात आ गई। करके अगवानी, नारद जी आए, देवों को लेकर ब्रह्मा भी आए, भूतों के संग बारात आ गई, देख गौरा, तेरी बारात आ गई।
VIDEO
शिव पार्वती विवाह भजन- फूलों और कलियों में बहार आ गई देख गौरा तेरी बारात आ गई।। ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।