तेरे सिवा कौन मुझको सम्भाले भजन

तेरे सिवा कौन मुझको सम्भाले


है प्रार्थना मुझको अपना बना ले,
तेरे दरस की हूं प्यासी,
जन्मों से हूं तेरी दासी,
मैं शिव की पुजारन,
मैं शिव को ही अर्पण भोले।

जबसे तेरा प्रेम जागा और,
ना कहीं मन ये लागा,
जप तप सब मैं करुंगी,
तेरी मैं बन के रहूंगी,
मैं शिव की पुजारन,
मैं शिव को ही अर्पण भोले।

जग से मैं बैराग लुंगी,
श्वास को भी त्याग दूंगी,
तुझ बिन भला क्यों जियूं मैं,
ये हलाह कैसे पियूं मैं,
मैं शिव की पुजारन,
मैं शिव को ही अर्पण भोले।

आज से तेरी संगिनी मैं,
अब से शिव अर्धांगिनी मैं,
हूं अबसे तेरी परछाई रहूंगी,
मैं तुझमें समाई,
मैं तेरी पुजारन करूं,
मैं समर्पण भोले।

पार्वती जी ने कठोर तपस्या करके शिवजी को प्रसन्न किया। उनकी भक्ति अटूट थी और वे किसी भी परीक्षा से डरी नहीं। उन्होंने समर्पण और श्रद्धा से भगवान शिव को अपना बना ही लिया। उनकी निष्ठा ने सिद्ध किया कि सच्ची भक्ति से ईश्वर को पाया जा सकता है। पार्वती जी का जीवन हमें प्रेम, तपस्या और धैर्य की सीख देता है। पार्वती जी अखंड भक्ति से शिव जी की अर्धांगिनी बनी और उनकी परछाई बनी । जय शिव शक्ति।


Shiv Ki Ardhangini | माँ पार्वती की शिव को पाने की तपस्या | Shiv Parvati Bhajan | Ayushi Mishra

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Shiv Ki Ardhangini
Singer: Ayushi Mishra (96178 34748)
Narration: Akansha Shukla
Music: Abhishek Prajapati
Lyrics: Anil Sharma
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post