भक्तों के दिल में बैठे हैं सदियों से महादेव
भक्तों के दिल में बैठे हैं सदियों से महादेव
अंग अंग जो भस्म रमाए,
रूद्र है जिनकी शीश जटाएं,
रूप है जिनका अजब निराला,
गले मे सज रहा नाग है काला,
ना हो जिनका अंत ना आदि,
अटल है जिनका योग अनादि,
ध्यान मगन में मस्त हुए जो रहते हैं सदैव,
भक्तों के दिल मे बैठे हैं सदियों से महादेव,
भक्तों के दिल मे बैठे है सदियों से महादेव।
हर पाणी के तुम रक्षक हो,
महापापी के तुम भक्षक हो,
हर पाणी के तुम रक्षक हो,
महापापी के तुम भक्षक हो,
मानव दानव और देवों के परम पिता त्वमेव,
भक्तों के दिल मे बैठे है सदियों से महादेव,
भक्तों के दिल मे बैठे है सदियों से महादेव।
करूण कृपाला दीन दयाला,
सबके जीवन का रखवाला,
करूण कृपाला दीन दयाला,
सबके जीवन का रखवाला,
हे तपधारी डमरूधारी हर हर हर महादेव,
भक्तों के दिल मे बैठे है सदियों से महादेव,
भक्तों के दिल मे बैठे है सदियों से महादेव।
लहर उठी शिव भक्ति की दिल जोर जोर से गाए,
ये मन जोगी बन जाए मेरा अता पता खो जाए,
भोले का है खेल निराला दुनिया समझ ना पाए,
आए शंभु आए दुख मे जब दुखियार बुलाए,
आए शंभु आए दुख मे जब दुखियार बुलाए।
रूद्र है जिनकी शीश जटाएं,
रूप है जिनका अजब निराला,
गले मे सज रहा नाग है काला,
ना हो जिनका अंत ना आदि,
अटल है जिनका योग अनादि,
ध्यान मगन में मस्त हुए जो रहते हैं सदैव,
भक्तों के दिल मे बैठे हैं सदियों से महादेव,
भक्तों के दिल मे बैठे है सदियों से महादेव।
हर पाणी के तुम रक्षक हो,
महापापी के तुम भक्षक हो,
हर पाणी के तुम रक्षक हो,
महापापी के तुम भक्षक हो,
मानव दानव और देवों के परम पिता त्वमेव,
भक्तों के दिल मे बैठे है सदियों से महादेव,
भक्तों के दिल मे बैठे है सदियों से महादेव।
करूण कृपाला दीन दयाला,
सबके जीवन का रखवाला,
करूण कृपाला दीन दयाला,
सबके जीवन का रखवाला,
हे तपधारी डमरूधारी हर हर हर महादेव,
भक्तों के दिल मे बैठे है सदियों से महादेव,
भक्तों के दिल मे बैठे है सदियों से महादेव।
लहर उठी शिव भक्ति की दिल जोर जोर से गाए,
ये मन जोगी बन जाए मेरा अता पता खो जाए,
भोले का है खेल निराला दुनिया समझ ना पाए,
आए शंभु आए दुख मे जब दुखियार बुलाए,
आए शंभु आए दुख मे जब दुखियार बुलाए।
भगवान शिव को त्रिदेवों में संहारक माना गया है। शिव जी सृष्टि के संतुलन के रक्षक हैं। वे कैलाश पर्वत पर वास करते हैं और ध्यानमग्न रहते हैं। उनकी जटा से गंगा प्रवाहित होती है, और उनका तीसरा नेत्र प्रलयकारी अग्नि का स्रोत है। भोलेनाथ भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं। उनका वाहन नंदी और उनके प्रिय भस्म, रुद्राक्ष, तथा डमरू हैं, जो उनके दिव्य स्वरूप को दर्शाते हैं। भगवान शिव हम सभी के हृदय में हैं। जय भोलेनाथ।
Bhakton Ke Dil Me Baithe Hain | Gajendra Pratap Singh Bholenath Song | Shiv Bhajan | Nikhar Juneja
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Bhakton Ke Dil Me Baithe Hain (भक्तों के दिल मे बैठे है सदियो से महादेव )
Singer: Gajendra Pratap Singh
Lyrics: Sawai Bhargav
Singer: Gajendra Pratap Singh
Lyrics: Sawai Bhargav
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
