आसमां से भी तू ऊंचा है
आसमां से भी तू ऊंचा है
सारे मंडल में तेरी महिमा है
आसमां से भी तू ऊंचा है
सारे मंडल में तेरी महिमा है
गाते हालेलुइया, तेरी करुणा महान
गाते हालेलुइया, तू महिमा प्रधान
गाते हालेलुइया, तू महिमा प्रधान
सारे दूतों की स्तुति तू है
हर जुबां पर भी नाम तेरा है
सारे नामों से राजाओं से
साड़ी शक्ति से, तू ऊंचा है
मेरे घर में तेरी महिमा है
मेरी आत्मा में, तेरी गरिमा है
Aasma se bhi (with lyrics) - Amit Kamble