आत्मा दान की राह बताकर
सेवक सा विनम्र होकर
येशु ने शिष्यों के पाँवों को धोया
प्रेम संदेस दिया
सेवा का धर्म सिखाकर
अपने को शून्य बनाकर
तुम कहते मुझ को गुरूकर
तो चलना मेरे पथ पर
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
है एक ही आज्ञा प्यारो
तुम करना प्यार परस्पर
अब से तुम दास नहीं हो
मैंने सबको मित्र कहा है
न किसी को देना हनी
बोलो मुख से मीठी वाणी
तुम मनो मेरा कहना
सब भाईओं जैसे रहना
llHOLY THURSDAY SONGll आत्म-दान की राह बताकर ll BY- FR. G FRANCIS ll SHANTI KA RAJA CHANNEL ll आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं