ऐसी लगन लगा दे बाबा मैं तेरा बन जाऊ

ऐसी लगन लगा दे बाबा मैं तेरा बन जाऊ

ऐसी लगन लगा दे बाबा मैं तेरा बन जाऊ Aisi Lagan lagade Baba Lyrics

ऐसी लगन लगा दे
ऐसी लगन लगा दे
बाबा मैं तेरा बन जाऊ
इस दुनिया को भूल के बाबा
मैं तेरे गुण गाउ,

ये दुनिया तो है मतलब की
स्वार्थ के सब नाते
मुख पर हसी सजा कर
मिलते पीछे हँसी उड़ाते
ऐसे तो तरहानी सांसे मैं
अगर बच जाऊ
मैं तेरा बन जाऊ

कौन है अपना कौन पराया
आज समज नहीं आये
जिसको हम अपना कहते है
वो ही घाव लगाए
इस पीड़ा से मुझे बचालो
यही अर्ज लगाओ
मैं तेरा बन जाऊ
मैं तेरा बन जाऊ
दास रवि ये कहता मुझको
अपनी शरण में लेलो
भटक रहा हु इस जीवन
में चरणों में अपने रखलो
इतनी किरपा तुम कर
तो मैं भव से तर जाऊ
मैं तेरा बन जाऊ
मैं तेरा बन जाऊ


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post