ऐसी लगन लगा दे ऐसी लगन लगा दे बाबा मैं तेरा बन जाऊ
इस दुनिया को भूल के बाबा मैं तेरे गुण गाउ, ये दुनिया तो है मतलब की स्वार्थ के सब नाते मुख पर हसी सजा कर मिलते पीछे हँसी उड़ाते ऐसे तो तरहानी सांसे मैं
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
अगर बच जाऊ मैं तेरा बन जाऊ कौन है अपना कौन पराया आज समज नहीं आये जिसको हम अपना कहते है वो ही घाव लगाए इस पीड़ा से मुझे बचालो
यही अर्ज लगाओ मैं तेरा बन जाऊ मैं तेरा बन जाऊ दास रवि ये कहता मुझको अपनी शरण में लेलो भटक रहा हु इस जीवन में चरणों में अपने रखलो इतनी किरपा तुम कर तो मैं भव से तर जाऊ मैं तेरा बन जाऊ मैं तेरा बन जाऊ