भटक रहा हु जगत में कैन्हया थाम लो आकर मेरी भी बैयां तेरे भरोसे बंसी बजैया बीच भंवर में है मेरी नैया बनकर पतवार चला जा इसे अब तो पार लगा जा
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
नैया को पार लगा जा आजा रे सांवरे अब तो आजा बाबा मेरे बाबा आजा अब आजा आजा सांवरे आजा आजा सांवरे आजा जीवन की बगिया तुमने खिलाई भक्ति की ज्योति मन में जगाई
जिस को भरोसा तुझ पर अटल है उससे कान्हा प्रीत निभाई विश्वाश है तुम पर आजा मेरी भी प्रीत निभा जा मुझे गले लगा ले आजा बाबा मेरे बाबा आजा अब आजा
बाबा अब तो आजा { Super Hit Shyam Bhajan } Baba Ab To Aaja ' Saawariya '