श्याम तेरे प्रेमियों की यही पहचान है मन में लगन तेरी हाथों में निशान हैं श्याम के दीवानो को दर किस बात की
सर पे है छांया बाबा श्यामजी के हाथ की एक एक प्रेमी सो सो शेरो के सामान है मन में लगन तेरी हाथों में निशान हैं
मिलने को तुझसे ये दौड़े चले आते हैं बाबा तेरे आंगणे में धूम मचाते हैं जग से निराली तेरे भगतों की शान है
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मन में लगन तेरी हाथों में निशान हैं
मीठे मीठे भाव के ये भजन सुनाते हैं तुझ को मनाये कभी खुद रूठ जाते हैं बड़ा ही अलग ही बाबा इनका मुकाम है मन में लगन तेरी हाथों में निशान हैं दीन दुखियारों का जो साथ निभाता है
सीने से उसे तरुण उसे सांवरा लगाता है हर पल उनका ही ये रखता मान है मन में लगन तेरी हाथों में निशान हैं श्याम तेरे प्रेमियों की यही पहचान है मन में लगन तेरी हाथों में निशान हैं
श्याम तेरे प्रेमियों की यही पहचान BY - आकाश ' भानु ' आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं