बप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे Bappa Apna Haath Rakh De Sar
तू ही तो दानी है तू ही तो अंतर्यामी
अब तो में हु सहारे तेरे
दुःख के पहाड़ो को चीर कर
अब आया हु में तेरे द्वारे
हो के मायूस आया डर पर तेरे
बाप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे
हे गणेश रख दे अपना हाथ सर पर मेरे
मेरे विघ्न हरता दया तो करो
मेरी मुश्किलों को दूर करो
हम पे जरा सा तो ध्यान धरो
शिव शंकर के दुलारे
लगते हो प्यारे
तुझे दुनिया ये सारी
सब आरती उतारे
बाप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे
हे गणेश रख दे अपना हाथ सर पर मेरे
अब तो में हु सहारे तेरे
दुःख के पहाड़ो को चीर कर
अब आया हु में तेरे द्वारे
हो के मायूस आया डर पर तेरे
बाप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे
हे गणेश रख दे अपना हाथ सर पर मेरे
मेरे विघ्न हरता दया तो करो
मेरी मुश्किलों को दूर करो
हम पे जरा सा तो ध्यान धरो
शिव शंकर के दुलारे
लगते हो प्यारे
तुझे दुनिया ये सारी
सब आरती उतारे
बाप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे
हे गणेश रख दे अपना हाथ सर पर मेरे
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मोरया रे बाप्पा मोरया रे Moriya Re Bappa Morya Re-Suresh Wadkar
- लगाए जयकारा बोले जय हो गणपति बप्पा Lagaaye Jaykara Bolo Jay Ho Ganpati Bappa
- जय जय सिद्धिविनायक जय जय हो गणेश Jay Jay Siddhivinayak Jay Jay Ganesh
- आए तेरे दर हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर Aaye Tere Dar Hum Khade Haath Jod
- सबस्यूं पहला गणपति ने मनाओं रे साथीड़ा Sabasyu Pahala Ganpati Ne Manaao Re Sathida
- रमक झमक कर आवो गजानंद Ramak Jhamak Kar Aavo Gajanand