बप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे

बप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे

 
बप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे भजन Bappa Apna Haath Rakh De Sar Lyrics

तू ही तो दानी है तू ही तो अंतर्यामी
अब तो में हु सहारे तेरे
दुःख के पहाड़ो को चीर कर
अब आया हु में तेरे द्वारे
हो के मायूस आया डर पर तेरे
बाप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे
हे गणेश रख दे अपना हाथ सर पर मेरे
मेरे विघ्न हरता दया तो करो

मेरी मुश्किलों को दूर करो
हम पे जरा सा तो ध्यान धरो
शिव शंकर के दुलारे
लगते हो प्यारे
तुझे दुनिया ये सारी
सब आरती उतारे
बाप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे
हे गणेश रख दे अपना हाथ सर पर मेरे

 आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post