बप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे
तू ही तो दानी है तू ही तो अंतर्यामी
अब तो में हु सहारे तेरे
दुःख के पहाड़ो को चीर कर
अब आया हु में तेरे द्वारे
हो के मायूस आया डर पर तेरे
बाप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे
हे गणेश रख दे अपना हाथ सर पर मेरे
मेरे विघ्न हरता दया तो करो
मेरी मुश्किलों को दूर करो
हम पे जरा सा तो ध्यान धरो
शिव शंकर के दुलारे
लगते हो प्यारे
तुझे दुनिया ये सारी
सब आरती उतारे
बाप्पा अपना हाथ रखदे सर पर मेरे
हे गणेश रख दे अपना हाथ सर पर मेरे आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं