देव गजानन संकट हरण रिद्धि सिद्धि भजन
देव गजानन संकट हरण रिद्धि सिद्धि
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है
सोने को तेरे छतर सोहे
मुकट की शोभा न्यारी है
माथे पर तेरे तिलक सोहे
कुण्डल चमके भारी है
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
सूंड निराला तेरे सोहे
हाथ में फरसा भारी है
तन पर रेशमी वस्त्र सोहे
गले में हार हज़ारी है
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है
योग ऋषि और ज्ञानि जन को
गणपति तुम उद्धार करो
जो जन तेरा ध्यान धरे है
उनको भव से पार करे
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है
सोने को तेरे छतर सोहे
मुकट की शोभा न्यारी है
माथे पर तेरे तिलक सोहे
कुण्डल चमके भारी है
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
सूंड निराला तेरे सोहे
हाथ में फरसा भारी है
तन पर रेशमी वस्त्र सोहे
गले में हार हज़ारी है
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है
योग ऋषि और ज्ञानि जन को
गणपति तुम उद्धार करो
जो जन तेरा ध्यान धरे है
उनको भव से पार करे
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- लिख देना ओ गणपति भाग्य हमारा भी Likh Dena O Ganpati Bhagy Hamara Bhi
- गणपत श्री गणेश जी गौरा के लाल गणेश Ganpat Shri Ganesh Ji Goura Ke Laal Ganesh
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
