देव गजानन संकट हरण रिद्धि सिद्धि भजन

देव गजानन संकट हरण रिद्धि सिद्धि लिरिक्स Dev Gajanan Sankat Haran Lyrics

 
देव गजानन संकट हरण रिद्धि सिद्धि लिरिक्स Dev Gajanan Sankat Haran Lyrics

देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है

सोने को तेरे छतर सोहे
मुकट की शोभा न्यारी है
माथे पर तेरे तिलक सोहे
कुण्डल चमके भारी है
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
सूंड निराला तेरे सोहे
हाथ में फरसा भारी है
तन पर रेशमी वस्त्र सोहे
गले में हार हज़ारी है
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है

योग ऋषि और ज्ञानि जन को
गणपति तुम उद्धार करो
जो जन तेरा ध्यान धरे है
उनको भव से पार करे
देव गजानन संकट हरण
रिद्धि सीधी के है भण्डार
शरण तिहारी आये है

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें