केड शक्ति दादी की ये दुनिया दीवानी है
केड शक्ति दादी की
दादी भजन
ये दुनिया दीवानी है
सारा जग जाने है
माँ सतियों की रानी है
केड शक्ति दादी की
ये दुनिया दीवानी है
केड शक्ति दादी की
ये दुनिया दीवानी है
बन के दुल्हनिया माँ
डोली में बैठ चली
सुना हुआ अंगना
सुनी है हर गली
मनवा तो पुलकित है
हर आँखों में पानी है
केड शक्ति दादी की
ये दुनिया दीवानी है
पल पल दादी की याद सताती है
संकट की घड़ियों में
माँ दौड़ी दौड़ी आती है
हर पल में ध्यायु तुम्हे
मैंने मन में ये ठानी है
केड शक्ति दादी की
ये दुनिया दीवानी है
सती है कुल की
मेरी दादी का क्या कहना
हरस हमें हरदम
माँ के चरणों में ही रहना
केड में निवास करे
ये तो आदि सती भवानी है
केड शक्ति दादी की
ये दुनिया दीवानी है
जय माँ दादी
केड शक्ति दादी की दुनिया दीवानी || Sunil Harshit Kedia || Superhit Bhajan आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं