आजा माँ आजा माँ एक बार मेरे घर आ जा माँ
आजा माँ आजा माँ एक बार मेरे घर आ जा माँ
(मुखड़ा)
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ,
मैंने मन मंदिर में मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
करके शेर सवारी,
आजा इक बारी महामाई,
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
(अंतरा)
मेरे सूने आँगन में माँ,
खुशियाँ तू बरसा दे,
करुणामयी ऐ जगदंबे माँ,
सोया भाग जगा दे,
मैंने सारी दुनिया देखी,
मुझे न कोई भाया,
शाम-सवेरे मैंने मैया,
तेरा ही गुण गाया,
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
दर्शन को ये नैना तरसे,
आके दर्श दिखाओ,
कब से देखे राह तुम्हारी,
इनकी प्यास बुझाओ,
थोड़ी सी कृपा कर दे,
बेटी तुझे पुकारे,
हाथ दया का सिर पे रख दे,
कर दे वारे-न्यारे,
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
ताने मारेगी ये दुनिया,
जो माँ, तू न आई,
मेरा कुछ न जाएगा,
तेरी होगी माँ रुसवाई,
सदा रहेंगे अंबे मैया,
बन के तेरे पुजारी,
'धामा और शर्मा' ने माँ,
चरणों में अर्ज़ गुजारी,
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ,
मैंने मन मंदिर में मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
करके शेर सवारी,
आजा इक बारी महामाई,
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ,
मैंने मन मंदिर में मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
करके शेर सवारी,
आजा इक बारी महामाई,
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
(अंतरा)
मेरे सूने आँगन में माँ,
खुशियाँ तू बरसा दे,
करुणामयी ऐ जगदंबे माँ,
सोया भाग जगा दे,
मैंने सारी दुनिया देखी,
मुझे न कोई भाया,
शाम-सवेरे मैंने मैया,
तेरा ही गुण गाया,
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
दर्शन को ये नैना तरसे,
आके दर्श दिखाओ,
कब से देखे राह तुम्हारी,
इनकी प्यास बुझाओ,
थोड़ी सी कृपा कर दे,
बेटी तुझे पुकारे,
हाथ दया का सिर पे रख दे,
कर दे वारे-न्यारे,
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
ताने मारेगी ये दुनिया,
जो माँ, तू न आई,
मेरा कुछ न जाएगा,
तेरी होगी माँ रुसवाई,
सदा रहेंगे अंबे मैया,
बन के तेरे पुजारी,
'धामा और शर्मा' ने माँ,
चरणों में अर्ज़ गुजारी,
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ,
मैंने मन मंदिर में मैया,
तेरी ज्योत जगाई,
करके शेर सवारी,
आजा इक बारी महामाई,
आजा माँ, आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ।।
Aaja Maa Ek Baar Mere Ghar Aaja [Full Song] - Maiya Kahan Meelegi- Mela Laga