गणपति गणेश को उमा पति महेश Ganpati Ganesh Ko Umapati

गणपति गणेश को उमा पति महेश को मेरा प्रणाम Ganpati Ganesh Ko Umapati

 
गणपति गणेश को उमा पति महेश को मेरा प्रणाम लिरिक्स Ganpati Ganesh Ko Umapati Lyrics

गणपति गणेश को
उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है जी
मेरा प्रणाम है जी

अनजानी के पूत को
राम जी के दूत को
मेरा प्रणाम है जी
मेरा प्रणाम है जी

कृष्ण कन्हैया को
दाऊ जी के भैया को
मेरा प्रणाम है जी
मेरा प्रणाम है जी

माँ शेरा वाली को
खंडे खप्पर वाली को
मेरा प्रणाम है जी
मेरा प्रणाम है जी

राम जिनका नाम है
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे धनुर्धारी को
हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है

कृष्णा जिनका नाम है
मथुरा जिनका धाम है
ऐसे मुरली बैजैया को
हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है

शिव शंकर जिनका नाम है
कैलाश जिनका धाम है
ऐसे डमरू बैजैया को
हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है

विष्णु जिनका नाम है
क्षीर सागर जिनका धाम है
ऐसे चक्र धारी को
हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है

काली जिनका नाम है
कलकत्ता जिनका धाम है
ऐसी खप्पर वाली को
हमारा प्रणाम है
हमारा प्रणाम है



गणपति गणेश नु , उमापति महेश नु , गणेश जी का बहुत ही सुंदर भजन | Ganpati Ganesh Nu | Vinayak Bhajan
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

1 टिप्पणी

  1. संजय भील