है भक्त की पहचान ये दिलदार सांवरा मेरा यार सांवरा कहता हूँ छाती ठोक मेरा यार सांवरा बन जाता है पिता जो कोई इनको बनाये भाई बने तो चीर ये साडी का बढाए
बनकर सेठ भक्तो की हुंडी चुकाता है हाळी का रूप धरकर ये हल भी चलाता है भक्तो की लाज रखता है हर बार सांवरा कहता हूँ छाती ठोक मेरा यार सांवरा मझदार में ना इसने किसी को छोड़ा है ये लाज बचाने को
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
नंगे पाँव दौड़ा है ये खीर चूरमा ना छप्पन भोग का भूखा कोई प्रेम से खिलाये खाये रुखा हो सूखा घर जाने को प्रेमी के बेकरार सांवरा कहता हूँ छाती ठोक मेरा यार सांवरा सच्चे भक्त को ढूंढती है इनके निगाहें
फैलाये बैठा उनके लिए अपनी बाहे नरसी पल में पढता है प्रेमी के मन की बात तेरे भी बदल देगा मुश्किलों भरे हालात ये जीत में बदल दे तेरी हार सांवरा कहता हूँ छाती ठोक मेरा यार सांवरा श्री कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी है भक्त की पहचान ये दिलदार सांवरा मेरा यार सांवरा कहता हूँ छाती ठोक मेरा यार सांवरा
भक्त की पहचान सांवरा | Bhakt Ki Pehchan Sanwra | New Shyam Bhajan by Naresh Narsi | Full HD