हमारा यार है गिरधर

हमारा यार है गिरधर

 
हमारा यार है गिरधर Hamara Yar Hai Girdhar Lyrics

हमारा यार है गिरधर
हमें औरो से क्या लेना
प्यार है उनमे
बेपनाह उनमे
हमें औरो से क्या लेना
हमारा यार है गिरधर इन हिंदी
हमारा यार है गिरधर
हमें औरो से क्या लेना

ना बिछड़े वो हमसे
ना बिछड़े हम प्यारे से
मेरी नज़रों में आ जाओ
फिर दूसरों से क्या लेना
हमारा यार है माधव
हमारा यार है गिरधर
हमें औरो से क्या लेना

ना कोई अब बसे दिल में
ना अब रहे दिल में
तुम्ही तुम रूह में होवोगे
तो फिर औरों से क्या लेना
हमारा यार है गिरधर
हमें औरों से क्या लेना

ना तुम्हे में भूलू
ना मद में में झुलु
हो यही बीएस कामना पूर्ण
हमारा यार है गिरधर
हमें औरों से क्या लेना


हमारा यार है गिरधर | Hamara Yaar Hai Girdhar | Shyam Bhajan by Ankush Ji Maharaj (Full HD)
Next Post Previous Post