तीन बाण के धारी देखो ये खाटू के श्याम है हां जी आया हूं खाटू श्यामजी की नगरी, बोलो तीन बाण धारी की जय।
खाटू की नगरी में आया फागुन का त्यौहार है, तीन बाण के धारी देखो ये खाटू के श्याम है,
खाटू की नगरी में आया फागुन का त्यौहार है, तीन बाण के धारी देखो ये खाटू के श्याम है।
ग्यारस और बारस को आया बाबा की नगरी में, तीन बाण के धारी देखो ये खाटू के श्याम है।
तोरण द्वार से चलकर आया बाबा की नगरी में, तीन बाण के धारी देखो ये खाटू के श्याम है।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
रींगस की नगरी में जाकर निशान को उठाना है, तीन बाण के धारी देखो ये खाटू के श्याम है।
खाटूश्यामजी में ग्यारस और बारस का बहुत महत्व है। इस दिन व्रत रखते हैं और भजन कीर्तन करते हैं। ग्यारस के दिन खाटूश्याम बाबा के दरबार में फूल, प्रसाद और नारियल अर्पित करते हैं। इस शुभ अवसर पर बाबा श्याम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। जय श्री श्याम।
YE KHATU KE SHYAM HAI| TEEN BAAN KE DHARI DEKHO| SUKESH JAIN| KHATUSHYAMBHAJAN| KHATUDHAM| SURATDHAM
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।