हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन

हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन

हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स हिंदी Hanuman Tumhara Kya Kahna Bhajan Lyrics Hindi

 कल युग मे सिद्ध हो देव तुम्ही
हनुमान तुम्हारा क्या कहना
तेरी शक्ति का क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना

सीता की खोज करी तुमने
तुम सात समुन्दर पार गये
लंका को किया शमशान प्रभु
बलवान तुम्हारा क्या कहना
तेरी शक्ति का क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना

जब लखन लाल को शक्ति लगी
तुम घोलगिर पर्वत लाये
लक्ष्मण के बचाये आ कर के
तब प्राण तुम्हारा क्या कहना
तेरी शक्ति का क्या कहना
तेरी भक्ति का क्या कहना

तुम भक्त शिरोमनी हो जग मे
तुम वीर शिरोमनी हो जग मे
तेरे रोम रोम मे बसते हैं
सिया राम तुम्हारा क्या कहना



मंगलवार हनुमानजी का भजन I Hanuman Tumhara Kya Kehna I LAKHBIR SINGH LAKKHA

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post