म्हारो बडो पार लगा दीजियो सालासर महाराज,
सालासर महाराज मारा मेहँदीपुर महाराज
भटक्या न राह दिखा दीज्यो सालासर महाराज
हमरी नाव भंवर में अटकी मारी लाज रखो थे अबकी
Bhajan Hindi Lyrics,Desi Bhajan Lyrics Hindi,salasar balaji Hanuman Bhajan Lyrics
अटकी ने पार लगा दीज्यो सालासर महाराज
है एक आसरो थारो नही और कोई है म्हारो
विपदा में साथ निभा दीज्यो सालासर महाराज
प्रभु इतना नही विचारो गलती थे मेरी सुधारो
बीती बाता ने भुला दीज्यो सालासर महाराज
घर घर में चर्चा बाहरी हे दीन दुखी हित कारी
इस बालक ने अपना लीजियो सालासर महाराज
सालासर महाराज मारा मेहँदीपुर महाराज
म्हारो बेड़ो पार लगा दीज्यो सालासर महाराज