हार हार के हारों का एक हार बनाया भजन
हार हार के हारों का एक
हार बनाया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है।
इसकी कली कली में सांवरा
दर्द भरा है मेरा
दर दर ठोकर खाके तेरे
दर पे डाला डेरा
दुनिया की क्या करूँ शिकायत
अपनों का सताया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है
सांवरिया तेरी महिमा सुनके
आया तेरे द्वारे
श्रद्धा के दो फूल हैं बाबा
कुछ ना पास हमारे
एक बार तो कृपा कर दो
क्यों तड़पाया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है
तड़प तड़प के तड़प रहा हूँ
दर्शन दो दातारी
अब क्यों करे आबार सांवरिया
लीले के असवारी
हाथ जोड़कर खड़ा मैं दर पे
शीश झुकाया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है
सुनो सांवरा कहे रविंदर
हुआ बावरा तेरा
इस मतलब की दुनिया में बाबा
मुझे आसरा तेरा
नैया मेरी डगमग डोले
जी घबराया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है
हार हार के हारों का एक
हार बनाया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है
हार बनाया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है।
इसकी कली कली में सांवरा
दर्द भरा है मेरा
दर दर ठोकर खाके तेरे
दर पे डाला डेरा
दुनिया की क्या करूँ शिकायत
अपनों का सताया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है
सांवरिया तेरी महिमा सुनके
आया तेरे द्वारे
श्रद्धा के दो फूल हैं बाबा
कुछ ना पास हमारे
एक बार तो कृपा कर दो
क्यों तड़पाया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है
तड़प तड़प के तड़प रहा हूँ
दर्शन दो दातारी
अब क्यों करे आबार सांवरिया
लीले के असवारी
हाथ जोड़कर खड़ा मैं दर पे
शीश झुकाया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है
सुनो सांवरा कहे रविंदर
हुआ बावरा तेरा
इस मतलब की दुनिया में बाबा
मुझे आसरा तेरा
नैया मेरी डगमग डोले
जी घबराया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है
हार हार के हारों का एक
हार बनाया है
पहनो पहनो श्याम पहनाने
सेवक आया है
हारों का हार | Haaron Ka Haar | New Shyam Bhajan by Twinkle Sharma | Audio
Song: Haaron Ka Haar
Singer: Twinkle Sharma ( 9971609050- 7011234031)
Music: Bijender Chauhan
Lyricist: Ravinder Bagda
Category: HIndi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
Singer: Twinkle Sharma ( 9971609050- 7011234031)
Music: Bijender Chauhan
Lyricist: Ravinder Bagda
Category: HIndi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
