जुलम कर डारो सितम कर डारो भजन
जुलम कर डारो सितम कर डारो कृष्णा भजन
जुलम कर डारो सितम कर डारो
कारे ने कर दियो लाल
कारे ने कर दियो लाल
जुलम कर डारो
अरे नज़र मोहन मतवारो
अरे नज़र मोहन मतवारो
राधा जी करे इशारो
रे नैना सुं करो कमाल
रे नैना सुं करो कमाल
जुलम कर डारो
सब घेर लियो ब्रज नारी
सब घेर लियो ब्रज नारी
नखरारी गामन वारी
के चली गजब की चाल
के चली गजब की चाल
जुलम कर डारो
काजल की डिबिया लायी
अंगिया साडी पहनाई
मुखडे पे मलो गुलाल,
मुखडे पे मलो गुलाल,
जुलम कर डारो
लियो पकड़ बिहारी कसके
रंग दियो खुब हँस हँस के
बोली फ़िर आइयो नंदलाल
बोली फ़िर आइयो नंदलाल
जुलम कर डारो
Julam Kar Daro || जुलम कर डारो || Twinkle Sharma || Best Shyam Bhajan 2017
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
