मैया तो दौड़ी आती है भक्तों भजन

मैया तो दौड़ी आती है भक्तों के बुलाने पे भजन

(मुखड़ा)
पर्वत पर रहने वाली,
शेरों की करे सवारी,
भक्तों के कष्ट मिटाए,
मैया ये भोली-भाली,
मैया तो दौड़ी आती है,
भक्तों के बुलाने पे,
ये वैष्णो माँ दौड़ी आती है,
भक्तों के बुलाने पे।।

(अंतरा)
फैले हैं जितने दामन,
इनके चरणों के आगे,
पूरी कर दी मैया ने,
उनकी मुरादें,
वो झोली भर-भर देती,
माँ खुशियों का वर देती,
मैया तो दौड़ी आती है,
भक्तों के बुलाने पे,
ये वैष्णो माँ दौड़ी आती है,
भक्तों के बुलाने पे।।

क्यों घबराता बावरे,
जब मैया नाव चलाए,
हर विपदा में आके,
तुझको पार लगाए,
वो आशा न तोड़ेगी,
संकट में न छोड़ेगी,
मैया तो दौड़ी आती है,
भक्तों के बुलाने पे,
ये वैष्णो माँ दौड़ी आती है,
भक्तों के बुलाने पे।।

विशाल नाम तुम्हारा,
जो सुमिरे, हो भव पारा,
मैं भी भक्त तुम्हारा,
मैंने जीवन तुझपे वारा,
सेवा तेरी मिल जाए,
तो भाग्य मेरे जग जाए,
मैया तो दौड़ी आती है,
भक्तों के बुलाने पे,
ये वैष्णो माँ दौड़ी आती है,
भक्तों के बुलाने पे।।

(पुनरावृत्ति)
पर्वत पर रहने वाली,
शेरों की करे सवारी,
भक्तों के कष्ट मिटाए,
मैया ये भोली-भाली,
मैया तो दौड़ी आती है,
भक्तों के बुलाने पे,
ये वैष्णो माँ दौड़ी आती है,
भक्तों के बुलाने पे।।
 

Navratri Special Bhajan New 2020 By Vishal Joshi - Maiya Dodi Aati Hai - मैया दौड़ी आती है || Full Hd
Next Post Previous Post