हमारे दो ही रिश्तेदार Hamare Do Hi Rishtedar

हमारे दो ही रिश्तेदार Hamare Do Hi Rishtedar

 
हमारे दो ही रिश्तेदार लिरिक्स Hamare Do Hi Rishtedar Lyrics

एक मेरे बांके बिहारी
दूजे लख दातार,
हमारे दो ही रिश्तेदार

एक ने शीश का दान दिया है
एक ने शीश का दान लिया है
एक सिक्के के दो पहलू हैं
करना जय जय कार
हमारे दो ही रिश्तेदार
एक मेरे बांके बिहारी
दूजे लख दातार,
हमारे दो ही रिश्तेदार
हमारे दो ही रिश्तेदार
हमारे दो ही रिश्तेदार

एक मुरलिया मधुर बजावे
मोरछड़ी
कदम कदम रक्षा करते
पड़ती जब दरकार
हमारे दो ही रिश्तेदार

एक मेरे बांके बिहारी
दूजे लख दातार,
हमारे दो ही रिश्तेदार

एक राधा के संग साजे
दूजे नीले घोड़े विराजे
एक है सेठ सांवरा
दूजा खाटू का सरदार
हमारे दो ही रिश्तेदार

एक मेरे बांके बिहारी
दूजे लख दातार,
हमारे दो ही रिश्तेदार

श्याम को दोनों श्याम प्यारे
दोनों जग के पालन हारे
दोनों के चरणों में झुक गया
ये सारा संसार

हमारे दो ही रिश्तेदार एक मेरे बांके बिहारी
दूजे लख दातार,
हमारे दो ही रिश्तेदार

 

कृष्णा जी और खाटू श्याम जी का रिस्ता || Hamre Do hi Rishte Daar #GyrasSpecial खाटू श्याम भजन

+

एक टिप्पणी भेजें