जाने न दे मुझे कहीं दूर रहना मैं चाहूँ बस तेरे हुज़ूर
जाने न दे मुझे कहीं दूर
रहना मैं चाहूँ बस तेरे हुज़ूर
मेरी ज़िन्दगी भर
तेरे चरनो में बैठा रहूँ
बातें तेरी सुनु
सूंदर है तू, प्यारा है तू
तेरी स्तुति करूँ
हाथो को मेरे, थाम तूने
छोड़ेगा न कभी
तुझ में जियूँ, तुझ में बढूं
चाहत मेरी यही
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं