जय जय नाम येशु नाम गाऊं मैं सुबह

जय जय नाम येशु नाम गाऊं मैं सुबह शाम

 
जय जय नाम येशु नाम लिरिक्स Jay Jay Naam Yeshu Naam Lyrics

जय जय नाम येशु नाम
गाऊं मैं सुबह शाम

बल हीन का सहारा
पापियों का दोस्त है वो
येशु तू है कितना प्यारा
शब्द में कैसे बताऊँ

जय जय नाम येशु नाम
गाऊं मैं सुबह शाम

तुझ में बना रहूं तो
अमृत फल लाऊं मैं
गाऊं तेरी जय सदा तो
तुझ सा बन जाऊं मैं

जय जय नाम येशु नाम
गाऊं मैं सुबह शाम

तू ही जो है मुझको बुलाता
देता है जीवन जल
तेरी शक्ति पाऊं सदा और
योजनाएं सफल हो जाएं

जय जय नाम येशु नाम
गाऊं मैं सुबह शाम
 
Next Post Previous Post