हम तेरे लहू की ताक़त से हर जगह फतह

हम तेरे लहू की ताक़त से हर जगह फतह पाएंगे

 
हम तेरे लहू की ताक़त से हर जगह फतह पाएंगे Hum Tere Lahu Ki Takat Se Har Jagah Lyrics

हम तेरे लहू की ताक़त से 
हर जगह फतह पाएंगे
हम आगे बढ़ते जाएंगे
और तेरी जय गाएंगे

गाएंगे गाएंगे
हम तेरी जय गाएंगे
पाएंगे पाएंगे
हम तुझ में फतह पाएंगे

कोई बीमारी रुक न सके
जब दुआ में हाथ उठाएंगे
अंधियारे सब दूर हटें
जब घुटनों पर आ जाएंगे

साए में तेरे चलता रहूँ तो
कौन मुझे छू पाएगा
मेरा निगेहबां येशु मसीह है
वो ही मुझको संभालेगा


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post