हम तेरे लहू की ताक़त से हर जगह फतह पाएंगे
हम तेरे लहू की ताक़त से
हर जगह फतह पाएंगे
हम आगे बढ़ते जाएंगे
और तेरी जय गाएंगे
गाएंगे गाएंगे
हम तेरी जय गाएंगे
पाएंगे पाएंगे
हम तुझ में फतह पाएंगे
कोई बीमारी रुक न सके
जब दुआ में हाथ उठाएंगे
अंधियारे सब दूर हटें
जब घुटनों पर आ जाएंगे
साए में तेरे चलता रहूँ तो
कौन मुझे छू पाएगा
मेरा निगेहबां येशु मसीह है
वो ही मुझको संभालेगा
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं