जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला
जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला
जागो हे दुर्गा माँ जागो प्रित्पला
भग्तजनो ने तेरे दर पे डेरा डाला
जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला
जागो तुम्हारे भगत तुमको जगाये
आओ माँ लाल तुम्हे रो रो बुलाये
ज्वाला है नाम तेरा तेज है निराला
जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला
नाम तेरे के है दीवाने
नाच रहे शाम सवेरे
वो ही खेले खेल भवानी जो तू हमें खिलाये
जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला
धरती , अम्बर, पर्वत , सागर
तेरे नाम से हुए उजागर
पूरब, पछिम , उत्तर, दक्षिण
शीश झुकाए दर पर आकर
सूरज, चाँद सितारे कितने कुछ भे गिना ना जाए
जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला
तू जगदम्बे तू है काली
भाग्जनो की तू रखवानी
तेरे नाम की महिमा गाये
पत्ता पत्ता डाली डाली
कही ते धुप कही ये छाया क्या क्या रंग दिखाए
जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला
जागो दिलो के अन्धकार को मिटा दो
भटके हो को मैया रौशनी दिखा दो
अपनी ही ज्योति का कर दो उजाला
जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला
सारा जमाना हुआ ज्योत का दीवाना
मैया हम चरणों मै मांगे ठिकाना
जीस पर तेरी नजर मैया उसका बोल बाला
जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला
शेर पे सवारी माँ अष्ट भुजा वाली
दुष्टों की काल मैया भगतो की रखवाली
नैनों मै तेज तेरे गले मुंड माला
जागो हे जगदम्बे जागो हे ज्वाला आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं