चरणों में बाबा तेरे रहे मेरा मन

चरणों में बाबा तेरे रहे मेरा मन

 चरणों में बाबा तेरे रहे मेरा मन,
शाम सवेरे करूं सिमरन तेरा।।
आंखियों को मिले, हरी दर्शन तेरा,
चरणों में बीते अब जीवन मेरा।।
चरणों में बाबा तेरे रहे मेरा मन।।

तुम्हीं ने बाबा मेरी जिंदगी संवारी है,
फंसी मध्य धार में नैया हमारी है।।
तेरी ही तो दुआ से खिला अरमान मेरा,
शाम सवेरे करूं सिमरन तेरा।।

ऐसे पाई कृपा, जैसे तरुवर की छाया है,
रोग-शोक मिटे, हुई कंचन काया है।।
फूलों से भर दिया दामन मेरा,
शाम सवेरे करूं सिमरन तेरा।।

बाबा तुमने हमको बड़े नाजों से पाला है,
गम के अंधेरों में भी तुमने उजाला है।।
घर में लगाओ मेरे, पावन फेरा,
शाम सवेरे करूं सिमरन तेरा।।

मन को लुभाए झूठे जग की ये माया है,
गुरु के ज्ञान से ही जीवन बच पाया है।।
कमल का कंवल बने जीवन मेरा,
शाम सवेरे करूं सिमरन तेरा।।


चरणो में बाबा तेरे Rahe Man Mera || Latest Krishna Bhajan !! 2016 !! Sadhvi Purnima Ji #Saawariya
Next Post Previous Post