सुनरी राधा बरसाने की तू बात मान ले
सुनरी राधा बरसाने की तू बात मान ले कान्हा की
सुन री राधा बरसाने की, तू बात मान ले कान्हा की।।
व्याह करवाऊं तुझ संग ही, ये मेरा वादा है,
मुझको बतला दे हे राधा, क्या तेरा इरादा है।।
मैं बरसाने की छोरी हूं, तू काला मैं गोरी हूं,
चिकनी-चुपड़ी बातों में, हाय, मैं ना आऊंगी,
इक माखन चोर ग्वाले से, ना व्याह करवाऊंगी।।
मैं ग्वाला हूं, मैं काला हूं, पर नंद बाबा का लाला हूं,
तुझको दिल दे बैठा, मेरी जान, तू राधा है,
मुझको बतला दे हे राधा, क्या तेरा इरादा है।।
बहलाओ ना, फुसलाओ ना, यूं पास मेरी तुम आओ ना,
ज्यादा शरारत करो ना, नंद बाबा से पिटवाऊंगी,
इक माखन चोर ग्वाले से, ना व्याह करवाऊंगी।।
ना जा राधे, तू आ राधे, ना ज्यादा मुझे सता राधे,
तेरे बिन ऐ राधे, मेरा नाम भी आधा है,
मुझको बतला दे ऐ राधे, क्या तेरा इरादा है।।
तू छलिया है, तू चोर है, गोकुल में तेरा शोर है,
सांझ हो गई, अब घर को मैं वापस जाऊंगी,
इक माखन चोर ग्वाले से, ना व्याह करवाऊंगी।।
व्याह करवाऊं तुझ संग ही, ये मेरा वादा है,
मुझको बतला दे हे राधा, क्या तेरा इरादा है।।
मैं बरसाने की छोरी हूं, तू काला मैं गोरी हूं,
चिकनी-चुपड़ी बातों में, हाय, मैं ना आऊंगी,
इक माखन चोर ग्वाले से, ना व्याह करवाऊंगी।।
मैं ग्वाला हूं, मैं काला हूं, पर नंद बाबा का लाला हूं,
तुझको दिल दे बैठा, मेरी जान, तू राधा है,
मुझको बतला दे हे राधा, क्या तेरा इरादा है।।
बहलाओ ना, फुसलाओ ना, यूं पास मेरी तुम आओ ना,
ज्यादा शरारत करो ना, नंद बाबा से पिटवाऊंगी,
इक माखन चोर ग्वाले से, ना व्याह करवाऊंगी।।
ना जा राधे, तू आ राधे, ना ज्यादा मुझे सता राधे,
तेरे बिन ऐ राधे, मेरा नाम भी आधा है,
मुझको बतला दे ऐ राधे, क्या तेरा इरादा है।।
तू छलिया है, तू चोर है, गोकुल में तेरा शोर है,
सांझ हो गई, अब घर को मैं वापस जाऊंगी,
इक माखन चोर ग्वाले से, ना व्याह करवाऊंगी।।
सुपरहिट राधा कृष्णा भजन | सुन राधा बरसाने की | Sun Radha Barsane Ki | Shyam Bhajan Sonotek