चले आओ कान्हा भजन
कहां बेकसों का, रहा ये ज़माना,
चले आओ कान्हा, चले आओ कान्हा...
यहां पर सुकून का, नहीं कोई पल है,
जुबां पे हैं कांटे, आंखों में छल है।।
है सारा ये ग़म, जो तुम्हें है सुनाना,
चले आओ कान्हा, चले आओ कान्हा...
लिखा जो नसीबों में, वो है हमको प्यारा,
जो मर्जी तुम्हारी, वो है अब गवारा।।
बस एक ये तमन्ना, कि तुमको है पाना,
चले आओ कान्हा, चले आओ कान्हा...
Chale Aao Kaanha || चले आओ कान्हा || Krishna Bhajan || Archana Goel || 1080p