जय भोले जय भंडारी
तेरी है महिमा न्यारी
तेरी मोहिनी मूरत लगे है प्यारी
जय भोले जय भंडारी
तेरी है महिमा नयारी
री मोहिनी मूरत लगे है प्यारी
कण कण में है तेरा वास प्रभु
है तीनो लोक में तू ही तू।
जल में है थल में है नभ में है
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
पवन में है तेरी छवि समाई
डमरू की धुन में है झूमे है श्रृष्टि
महिमा यह कैसी रचाई
तेरी जय जय करे दुनिया सारी
जिसने भी तेरा ध्यान किया
उसको सुख का वरदान दिया
दानी है वरदानी है भोले बाबा
है भक्तों पे उपकार तेरा
रावण को दे डाली सोने की लंका
किया आप परबत पे डेरा
नहीं दूजा कोई तुमसा है उपकारी
Jai Bhole Jai Bhandari Teri Hai Mahima Nyari-Shiv Aradhana By Gulshan Kumar,Suresh Wadkar I Naagmani